भागलपुर जिले के बिहपुर से वीरपुर तक एनएच 106 पर 105.2 किमी सड़क पर पिछले 9 सालों से सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य मंथर गति से चल रहा है। जिस कारण जिले में पड़ने वाली तकरीबन 65 किमी तक की सड़क पर निर्माण कार्य अबतक अधूरा पड़ा है। निर्माणाधीन इस सड़क पर बरसात होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को आवाजाही में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावनाएं बनी रहती है। जिले के वीरपुर, भीमनगर, रतनपुरा, करजाइन, सिमराही, गणपतगंज, किसान चौक, महेशपुर, कटिंग चौक , पिपरा जैसे बाजारों में सड़कें जर्जर है। अधूरा सड़क निर्माण के कारण लगभग सभी बाजारें प्रभावित हो रहे हैं। जर्जर सड़कों पर अब जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। यहां आपको बता दें कि बिहपुर से वीरपुर एनएच 106 सड़क चौड़ीकरण को लेकर निर्माण कार्य की प्रक्रिया साल 2014 में शुरू हुआ। इसकी लागत लगभग 7 अरब 80 करोड़ 77 लाख रुपए बताई जा रही है।