Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार , मैं अंशु कुमारी हूँ , मैं आप सभी का स्वागत करती हूँ , उन सभी छात्रों का जो होटल प्रबंधन में पाठ्यक्रम करना चाहते हैं ।

नमस्कार , मैं अंशु कुमारी हूँ , मैं आप सभी का स्वागत करती हूँ , उन सभी छात्रों का जिन्होंने दो हजार तेइस से लेकर पच्चीस तक के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है । वे छात्र उन छात्रों के पीजी और सेमेस्टर फॉर्म भर रहे हैं जिनकी तारीखें पंद्रह दिन दो हजार से लेकर इकतीस दो हजार चौबीस तक हैं । वे अपने कॉलेज में जा सकते हैं और फॉर्म को ऑफ़लाइन पंजीकृत करवा सकते हैं । सभी कॉलेजों को सूचित किया गया है कि इस बार जो व्यक्ति फरस एमिस्टर की बाहरी परीक्षा का पंजीकरण फॉर्म भरेगा , उसे जारी कर दिया गया है ।

नमस्कार , मैं अंशु कुमारी हूँ , मैं आप सभी का स्वागत करती हूँ , उन सभी छात्रों का जो इस बार D . El . Ed का आश्वासन देना चाहते हैं । जानकारी देने के इच्छुक लोग फॉर्म भरने के इच्छुक हैं , इसलिए उन छात्रों के लिए जो फॉर्म भरने में सक्षम नहीं थे , जानकारी यह है कि वे छात्र अब फॉर्म भर सकते हैं । डी . एल . एच . की अंतिम तिथि थी इसे तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है , इसलिए जो छात्र डरावने कीन कंस फॉर्म को भरने में सक्षम नहीं थे , वे अब आस - पास के किसी भी साइबर पर जाकर अठारहवें दिन यानी अठारह फरवरी तक ऑनलाइन डरावने कीन कंस फॉर्म कर सकते हैं ।

Transcript Unavailable.

इंटर की एग्जाम देकर आये छात्र वह बहुत खुश है

मैं मनीषा कुमारी सहर्सा मोहलवानी से आप सभी का स्वागत करता हूं । मैं आपको बताना चाहता हूं कि इंटर परीक्षा चल रही है । 9 बजे से इंटर परीक्षा में प्रवेश करना , लेकिन लड़की 9 बजे नहीं जाती , वे 12 बजे जाती हैं , उन्हें बहुत परेशानी होती है ।

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

हमारे देश में सभी को शिक्षा का अधिकार है लेकिन लड़कियों को इसके लिए कहीं अधिक संघर्ष करना पड़ता है। कई बार घर के काम के बोझ के साथ स्कूल के बस्ते का बोझ उठाना पड़ता है तो कभी लोगों की गंदी नज़रों से बच-बचा के स्कूल का सफर तय करना पड़ता है। जैसे-तैसे स्कूल पहुंचने के बाद भी यौन शोषण और भावनात्मक शोषण की अलग चुनौती है जो रोज़ाना उनके धैर्य और हिम्मत की परीक्षा लेती है। ऐसे में लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन के साथ साथ समाज की भी है। तब तक आप हमें बताइए कि * -----लड़कियों के स्कुल छोड़ने के या पढ़ाई पूरी ना कर पाने के आपको और क्या कारण नज़र आते है ? * -----आपके हिसाब से हमें सामाजिक रूप से क्या क्या बदलाव करने की ज़रूरत है , जिससे लड़कियों की शिक्षा अधूरी न रह पाए।