प्राप्त जानकारी अनुसार इन्टर परीक्षा काँपियों की जाँच जिले के चार केन्द्रों पर शुरू हो चुकी है। इन्टर बाद मैट्रिक परीक्षा काँपी की जाँच शुरु हो जायेगी। जहाँ सीसीटीवी की निगरानी है। काँपियों की जाँच के लिए करीब 700 सौ प्रधान व सहायक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति और 22 सेट कम्प्यूटर भी लगाये गये है। विभाग द्वारा यह प्रयास है कि मार्च महिना मे ही परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर दी जाय।

जिले के कुल के कुल 10759 शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन 7500 शिक्षकों ने ही आवेदन किया है। जिनकी परीक्षा अन्य जिलों मे चल रही है हालांकि अभी भी शिक्षक सक्षमता परीक्षा का विरोध कर रहे है।

Transcript Unavailable.

सभी श्रोताओं से अपील है कि आप अपने परिवार के बच्चों एवं पडो़सियों के बच्चों को सलाह दे कि इन्टर परीक्षा की बेहतर तैयारी व पुनरावृत्ति करके परीक्षा में शामिल होंगे तथा पुरी ईमानदारी के साथ परीक्षा देने का काम करेंगे.

Transcript Unavailable.