बिक रहा है पहलेजा के नाम पर गंडक का बालू और लूटे जा रहे मकान बनाने वाले सीधे साधे गरीब व मजबूर लोग
जिले की तमाम लोग भयंकर शीतलहर और हाड़ कप कपा देने वाली ठंढ से जूझ रहे है. मजदूर, गरीब साधन-सुविधा विहीन परिवार हो रहा है तबाह. नही मिल रहा है कही से भी कोई साधन-सुविधा. बदहाल व तबाह जिन्दगी पड़ चुकी ठप.....
कृषि विज्ञान केन्द्र, माधोपुर द्वारा जीविका दीदीयों सहित किसान चाची को च्यवनप्राश बनाने की विधि को विधिवत प्रशिक्षण के माध्यम से रीता यादव सहित अन्य वैज्ञानिको ने बताया. अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि आँवला बहुगुणीय फल है जिससे, आचार, मोरब्बा और च्यवनप्राश बनाकर महिलाएँ स्वरोजगार कर सकती है साथ ही घर पर रहकर यह काम करके आर्थिक आमदनी बढ़ा सकती है.
मौजूदा मौसम में बच्चे, बुढ़े और बीमार जनों सहित पुरी आम आवाम परेशान है गांव में कही भी आलाव की व्यवस्था नही है अधिकांश लोग घरों मे ठंढ के कारण दुबके हुए है ऐसे में इस शीतलहर से बचने और सावधानी बरतनी की विशेष जरूरत है
महिलाओं का शिक्षित और सशक्त होना जरूरी है महिलाएं बेहतर तरीकों से परिवार चलाने की महारत प्राप्त होती है आज पुरूषों से आगे बढकर महिलाएं हरेक क्षेत्र मे बेहतर प्रदर्शन कर परिवार व समाज का विकास कर रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जिले के मैनाटाँड जीविका परियोजना ईकाई द्वारा सतत जीविकोपार्जन स्वावलंबन उत्सव दिवस का आयोजन कर लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र सहित बचत बैक भेट की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ प्र.वि.पदा. पंकज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया
भयंकर शीतलहर और बिगडते मौसम की वजह से तेलहन की फसल प्रभावित हो सकती है और किसानों को नुकशान उठानी पड़ सकती है....
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल-जल यूँ ही बेकार पड़ी हुई है. जिस पर लाखों-लाख रूपये पानी की तरह बहाया गया कि गाँव के गरीब, कमजोर परिवार को भी स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल मिल सके लेकिन सरकार की यह योजना और गरीबों की सपना धरी की धरी रह गई .
जिले के चनपटिया प्रखंड के चुहडी पुरानी बाजार स्थित आयुष्मान भवन बन्द रहने से स्थानीय लोगों में आक्रोश तथा सेवा नही मिलने से हो रही है आम आवाम को परेशानी
जिले के किसान भाईयों को मक्के की खेती का गुण सिखा रहे है कृषि विज्ञान केन्द्र, माधोपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाँ. अभिषेक प्रताप . जो किसानों के लिऐ हो सकता काफी लाभकारी.