Transcript Unavailable.

बिहार सरकार द्वारा घोषित चौरानबे लाख गरीब परिवार के आवेदकों से योजना के लाभ पाने हेतू माँगी जा रही है आय प्रमाण पत्र तो हो रही है परेशानी. कैसे कर पायेंगे आवेदन।

आईये सूने क्यो और कैसे होता फायलेरिया रोग .. ? इस घातक बीमारी से कैसे बचे सूने-समझे और अमल करे

बिहार सरकार की एक सशक्त पहल आईये सूने इस गीत को ...

फायलेरिया मुक्त बिहार के लिए आईये सूने .... गीत

सिकटा रेलवे स्टेशन परिसर इन दिनों जुआरियों के लिए शेफ जोन बना हुआ है। लोगों ने बताया कि सिकटा थाना के ठीक सामने ऊतर दिशा में रेल लाईन के नीचे दर्जनों जुआरियों का जमावडा़ लगा रहता है जिसमें बच्चे, बुढे़ और जवान खाना-पीना भुलाकर जुआ खेलने में मशगूल रहते है. जुआरियों को नही समाज का डर और नही पुलिस प्रशासन का भय है. जिसका प्रभाव अन्य लोगों पर भी पड़ने की संभावना बताई गई....

जिले के सिकटा प्रखंड अन्तर्गत मासवास गाँव में लगी भीषण आग में आज दर्जनों घर जल कर राख हो गई. मिली जानकारी अनुसार तेज हवा के कारण आग की लपट फैलकर कई घरो को चपेट में ले लिया. मौके पर ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों के अनुसार लाख प्रयास के बाद भी मौके पर स्थानीय कंगली थाना व अग्निशमन गाड़ी नही पहूँच पाई और देखते-देखते कई घर और घरों मे रखे अन्न, कपड़ा,बर्तन अन्य सामान जल कर राख में तब्दील हो गया। घर वाले रोते-चिलाते रहे लेकिन जो होना था । वह हो ही गया.....

कृषि विज्ञान केन्द्र, माधोपुर के सभागार में पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण की शुभारंभ. ऊर्वरक अनुज्ञप्ति हेतू जिले के चयनित/इच्छुक अभ्यर्थियों का 01- 15 फरवरी तक पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, माधोपुर के वरिष्ठ व प्रधान डा. अभिषेक प्रताप सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जिले के सिकटा प्रखंड के बैशाखवा चौक स्थित उच्च विद्यालय की शिक्षको, शिक्षण व्यवस्था की बदहाली को देखते हुए पिछले कई महिनों से तंग आकर छात्रों ने विद्यालय में लगाया ताला। अंत मे बीईओ, अभिभावकों एवं स्थानीय मुखिया की प्रयास से पुन: विद्यालय को विधिवत संचालित करने की बात तय हुई।

जन-जन एवं गाँव-घर की आवाज बन कर उभर रहा है मोबाईल वाणी. महिला, बच्चे, बुढे़ सभी रख रहे है अपनी समस्या और सवाल.