सिकटा रेलवे स्टेशन परिसर इन दिनों जुआरियों के लिए शेफ जोन बना हुआ है। लोगों ने बताया कि सिकटा थाना के ठीक सामने ऊतर दिशा में रेल लाईन के नीचे दर्जनों जुआरियों का जमावडा़ लगा रहता है जिसमें बच्चे, बुढे़ और जवान खाना-पीना भुलाकर जुआ खेलने में मशगूल रहते है. जुआरियों को नही समाज का डर और नही पुलिस प्रशासन का भय है. जिसका प्रभाव अन्य लोगों पर भी पड़ने की संभावना बताई गई....