जिले के सिकटा प्रखंड अन्तर्गत मासवास गाँव में लगी भीषण आग में आज दर्जनों घर जल कर राख हो गई. मिली जानकारी अनुसार तेज हवा के कारण आग की लपट फैलकर कई घरो को चपेट में ले लिया. मौके पर ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों के अनुसार लाख प्रयास के बाद भी मौके पर स्थानीय कंगली थाना व अग्निशमन गाड़ी नही पहूँच पाई और देखते-देखते कई घर और घरों मे रखे अन्न, कपड़ा,बर्तन अन्य सामान जल कर राख में तब्दील हो गया। घर वाले रोते-चिलाते रहे लेकिन जो होना था । वह हो ही गया.....