उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हमारे देश में अभी भी दो प्रकार के लोग हैं, गाँव और शहर,और पैंतीस प्रतिशत लोग शहर में रहते हैं। कोई महिला के पिंटू की मां, कोई मनोज की पत्नी , कोई बड़े घर की बहू या छोटे घर की बहू के नाम से ही जानी जाती है। या कोई उसके मायके के नाम से ही जाना जाता है। हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है