उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिले से माधुरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि देवीपाटन संभागीय आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा 30 जनवरी को बलरामपुर के कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक करेंगे | जिसमें गोंडा , बहराइच , बलरामपुर और श्रावस्ती सहित सभी चार जिलों के डी . एम . ओ . , एस . पी . और सी . डी . ओ . शामिल होंगे , जिसके लिए संयुक्त विकास आयुक्त द्वारा सभी के लिए विस्तृत दिशा - निर्देश जारी किए गए हैं । साथ ही साथ चार महीने की प्रगति रिपोर्ट देखेंगे |