भारत में राशन व्यवस्था की शुरुआत कब हुईयह योजना पहली बार 14 जनवरी 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शुरू हुई थी, और जून 1947 में वर्तमान स्वरूप में शुरू हुई थी। भारत में राशन की शुरुआत 1940 के दशक में बंगाल के साथ हुई थी।