उत्तरप्रदेश राज्य के सिद्धार्थनगर जिला से सोनी शर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि राजीव जी की डायरी में कहा गया है कि दरभंगा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी । यह न केवल दरभंगा में बल्कि पूरे देश में हो रहा है । दहेज हमारे देश में आत्महत्या का सबसे बड़ा कारण है । दुनिया भर में हर साल 70 लाख लोग आत्महत्या करते हैं । इससे कई गुना अधिक लोग आत्महत्या करने की कोशिश करते हैं । आत्महत्या एक गंभीर मनोविज्ञान और सामाजिक समस्या है। अगर कोई तनाव से गुजर रहा है , तो वे भारत सरकार की जीवन साथी हेल्प लाइन नंबर 1800233330 से मदद ले सकते हैं ।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानि की NCRB के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में 23,178 गृहिणियों ने आत्महत्या की थी। यानी देशभर में हर दिन 63 और लगभग हर 22 से 25 मिनट में एक आत्महत्या हुई है। जबकि साल 2020 में ये आंकड़ा 22,372 था। जितनी तेज़ी से संसद का निर्माण करवाया, सांसद और विधायक अपनी पेंशन बढ़ा लेते है , क्यों नहीं उतनी ही तेज़ी से घरेलु हिंसा के खिलाफ सरकार कानून बना पाती है। खैर, हालत हमें ही बदलना होगा और हमें ही इसके लिए आवाज़ उठानी ही होगी तो आप हमें बताइए कि *---- आख़िर क्या वजहें हैं जिनके कारण हज़ारों गृहणियां हर साल अपनी जान ले लेती हैं? *---- घरेलू हिंसा को रोकने के लिए हमें क्या करना चाहिए ? *---- और क्या आपने अपने आसपास घरेलू हिंसा को होते हुए देखा है ?