मध्यप्रदेश राज्य के सिद्धार्थनगर ज़िला से राहुल गुप्ता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चीनी मांझा नायलॉन की पतली तार होती है। यह चाइनीज़ माल होता है। इसका उपयोग मकर संक्रांति के त्यौहार में पतंग उड़ाने में किया जाता है। जिसके बाद यह मांझा टूट कर कही भी फंस जाता है। और इसी मांझे से फिर पक्षियाँ और व्यक्ति भी फंस कर घायल हो जाते है। कई घटनाएँ ऐसी सामने आई है , सरकार ने चीनी मांझा पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।