उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के.सी.चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला सम्पत्ति अधिकार पर अपने विचार साझा किया।के.सी.चौधरी ने बताया कि पुरुषों के समान महिलाएं खेती,किसानी दुकान,नौकरी,व्यवसाय,आदि कर रही हैं और पुरुषों के समान समाज में सशक्त हो रही हैं। लेकिन सम्पत्ति में अधिकार ना मिलने के वजह से वो पीछे रह जाती हैं।