उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से तेज रमन त्रिपाठी से बातचीत की। तेज रमन त्रिपाठी का कहना है महिलाओं को संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए क्योंकि वे भी अपने माता की गर्भ से जन्म लेती हैं। तो जिस तरह से बेटा का अधिकार है ,उसी तरह से महिलाओं को भी होना चाहिए। उनका कहना है महिला यदि संपत्ति का अधिकार मायके में लेती हैं, ससुराल में भी ननद लेती हैं। अपना अधिकार तो ऐसे में गलत नहीं होगा।