उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सविता से बातचीत की। सविता का कहना है अगर बेटा लायक नहीं है माँ बाप की सेवा नहीं करता है तो बेटियों को संपत्ति का अधिकार मिलना चाहिए। यदि बेटा लायक है माँ बाप की सेवा करता है तो उसे सम्पत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। आज कल बेटियां हर जगह आगे बढ़ रही हैं ,उनका भी पिता की संपत्ति में अधिकार रहता है उनका कानूनन अधिकार है। चाहे बेटा देना चाहे या नहीं बेटियों को अधिकार मिलना चाहिए। इससे भाई बहन के बीच दरार भी आती है ,तब भी बेटियों को अधिकार मिलना चाहिए । साथ ही उनका कहना है बेटियों को हर क्षेत्र में माँ बाप का सपोर्ट मिलना चाहिए।