उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सकुंतला बातचीत की। सकुंतला का कहना है उनका बेटा इस बात को नहीं मानेगा कि उनकी बहन को संपत्ति का हिस्सा दिया जाए। कोई भी भाई ये नहीं चाहेगा की उसकी बहन पैतृक संपत्ति में हिस्सा ले। अगर बेटा और बहु लायक नहीं है, तो माता पिता अपनी बेटी को संपत्ति में अधिकार दे सकते है।अगर बेटा लायक है और माता पिता भी बेटा को संपत्ति देना चाहते है, तो बेटी को संपत्ति नहीं मिलेगा। लेकिन अगर माता पिता बेटी को अधिकार देना चाहते है और बेटी भी चाह रही है ,तो बेटी कानूनी तरीके से अधिकार ले सकती है। आज के समय में बेटियाँ बेटो से भी आगे निकल रही है।