उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से वंदना बातचीत की। वंदना का कहना है उनका बेटा इस बात को नहीं मानेगा कि उनकी बहन को संपत्ति का हिस्सा दिया जाए, लेकिन उसे हिस्सा देना चाहिए। बेटियों को भी हिस्सा इसलिए देना चाहिए , क्योकि वो भी घर की सदस्य है। आज के समय में बेटियां भी बेटो से कम नहीं है। बेटियां भी एक ही माता पिता की संतान होती है। जो सुविधा बेटो को दी जाती है, वो बेटियों को भी मिलनी चाहिए। बेटी और बेटा में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए