उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रेम कुमार पांडेय से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि पिता की पैतृक संपत्ति में बेटियों को बेटे के तरह बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए, जिससे बेटियों का हक़ छीना न जाए। बेटियों का भविष्य सुनिश्चित रहे क्युकी बेटे तो केवल शादी तक बेटे रहते है , लेकिन बेटियां जीवन भर बेटियां ही रहती है। विवाह के बाद बेटो के व्यवहार में बदलाव आ जाता है ,लेकिन बेटियां जीवन भर बेटियां ही रहती है