उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से नूतन उपाध्याय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से वंदना शुक्ला से साक्षात्कार लिया।पूजा ने बताया कि पैतृक सम्पत्ति में बेटियों को भी हिस्सा मिलना चाहिए।सम्पत्ति में बीटा और बेटी दोनों का बराबर हक़ होता है। बेटी सम्पत्ति में अधिकार लेगी तो बेटा के जैसा काम कर के दिखाना भी होगा। ऐसा नहीं होना चाहिए कि बेटी सम्पत्ति में अधिकार ले कर ससुराल चली गई और बेटा ही माता - पिता की सेवा करे। बेटी भी अपने मां - पिता की उतनी ही सेवा करें जितना बेटा - बहू करते हैं.