उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से अलोक श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोई भी औरत की मांग को उठा सकता है मगर मांग को पूरा नही कर सकता है। मांग का मतलब एक सिंदूर होता है। दूल्हा अपनी दुल्हन का माँग सिंदूर से भर सकता है और दूल्हा साथ जीवन भर रहने का वादा करता है। लेकिन जब महिला शादी के बाद वास्तविक जीवन में आती है, तो कोई भी पुरुष उसकी मांग को पूरा नही कर सकता। क्योंकि जीवन में कुछ न कुछ समस्याएं हमेशा लगी रहती है।समाज का सामना करना पड़ता है। जहां लालची औरत की मांगों को कोई पूरा नही कर सकता है।वहीं गृहणी औरतों की मांग पूरी की जा सकती है।