उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से नूतन उपाध्याय मोबाइल वाणी के माध्यम से इंदु गौड़ से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि बेटियों को पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए बेटों की तरह। इंदु गौड़ का कहना कि बेटियों को हिस्सा देंगे तो बेटियों को जहाँ हम शादी करेंगे वहां भी तो बेटियां हैं उनका भी तो वहां हिस्सा होना चाहिए। तो पहले अपनी नन्द को हिस्सा दें फिर अपनी भाभी से हिस्सा लें