उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर से के सी चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता ममता मिश्रा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया महिलाओं को संपत्ति का अधिकार मिलना चाहिए मगर इससे रिश्तो में खटास आ जाती है। सरकार ने महिलाओं को अधिकार दिया है, मगर महिलाएं नहीं चाहेंगी की वो अपने भाई से विरोध कर के अपना हिस्सा मांगे और रिश्ते में खटास आये