उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के . सी . चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नीरज सिंह से साक्षात्कार लिया।नीरज ने बताया कि महिलाओं को सम्पत्ति का अधिकार नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से परिवार में विवाद होगा। भाई - बहन का रिश्ता ख़राब होगा। कई लोग बेटियों की शादी सम्पत्ति बेच कर करते हैं और जीवन भर उनके आने - जाने का खर्चा भी मायके वाले उठाते हैं। ऊपर से सम्पत्ति में हक़ मांगने से रिश्ता ख़राब होगा।