उत्तर प्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से अलोक श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मृदुला से साक्षात्कार लिया। मृदुला ने बताया कि ये जमीन में महिला के अधिकार का विरोध करती हैं। इनकी शादी में इनके मायके वालों ने 8 से 10 लाख रुपए खर्च किया था। अब इसके बाद ये मायके के जमीन में हिस्सा मांगेंगी तो क्या इनका भाई ख़ुशी-ख़ुशी हिस्सा देगा ?अगर हम इसे कानून से लेते हैं, तो भाई से रिश्ता समाप्त हो जाएगा। समय पर कोई काम नही आता है। भाई ही है जो जीवन भर खड़ा होता है और जीवन भर मैके से कुछ न कुछ मिलता रहता है।