उत्तरप्रदेश राज्य के संत कबीर नगर जिला से के सी चौधरी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी विनय कुमार त्रिपाठी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उन महिलाओं को सम्पत्ति का अधिकार मिलना चाहिए जो महिलाएं समाज में पीड़ित हैं. चाहे वो अपने ससुराल से पीड़ित हो चाहे अपने मायके से ,अधिकार सबको मिलना चाहिए। वैसी महिलाओं को अधिकार नहीं मिलने चाहिए जो दूसरे को पीड़ित करे और सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए। सरकार को अगर महिलाओं को अधिकार देना है तो इन विचारों को ध्यान देते हुए संविधान बनाने चाहिए। महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलने से उनके और उनके भाई के रिश्तों में दरार आ सकती है जिनकी बहन भाई के घर में भी हिस्सा लेगी और बहन के घर में भी हिस्सा लेगी। साथ ही जो बहन सद्विचारी होंगी वे अपने भाई को कस्ट देना नहीं चाहेंगी वो हिस्सा नहीं लेंगी