इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?
अंबेडकर नगर मालवाड़ी, वीरपुर स्थित आश्रम में सोमवार फर्म फाउंडेशन की ओर से आयोजित शिविर में 93 बुजुर्गों का स्वास्थ्य चेकअप कर जरूरतमंद को दवाई भी दी गई। इससे पहले शिविर का शुभारंभ सांसद रितेश पांडे ने किया।
अंबेडकर नगर मालवाड़ी से वीरपुर स्थित आश्रम में सोमवार फर्म फाउंडेशन की ओर से आयोजित शिविर में 93 बुजुर्गों की जरूरतमंद को दवाई भी दी गई, इससे पहले शिविर का शुभारंभ सांसद रितेश पांडे ने किया धीरेंद्र पांडे ने बताया कि उनकी संस्था सामाजिक दायित्वों को लेकर हमेशा गंभीर रही है