मनरेगा में धांधली को लेकर एक ग्राम प्रधान और दो कर्मचारियों के खिलाफ आलापुर थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। प्रकरण आलापुर तहसील अंतर्गत अरमा ग्राम पंचायत से जुड़ा है। यहां मनरेगा योजना में मजदूरों आदि के नाम पर भुगतान में धांधली का मामला कुछ समय पूर्व सामने आया था। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि प्रधान उषा पांडेय के अलावा तत्कालीन ग्राम सचिव बबिता पांडेय और ग्राम रोजगार सेवक ने हजारों रुपये की धांधली की है। पुलिस ने अब तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।