शमी के पेड़ पर किसका वास होता हैं ? हिंदू धर्म में कई पेड़ - पौधों का विशेष महत्व है । इन्हीं में से एक है । शमी का पौधा जिसकी पूजा पीपल और तुलसी के पौधे की तरह की जाती है , तो आइए जानते हैं कि शमी के पेड़ पर कौन सा देवता रहता है । ऐसा माना जाता है कि यही कारण है कि शमी के पेड़ और शिव की पूजा को सम्मानजनक माना जाता है । ज्योतिषशास्त्र के अनुसार , शिव शमी के पेड़ में निवास करते हैं और शिव शनिदेव के गुरु हैं । वास्तु शास्त्र के अनुसार , भोलानाथ शमी के पेड़ में निवास करते हैं और भोलानाथ गणपति जी के पिता हैं , इसलिए इस पेड़ की पूजा करने से गणपति जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है । श्रमिक वृक्ष किसी भी दिन लगाया जा सकता है , आप इसे शनिवार या विजयादशमी को घर में लगा सकते हैं । वास्तु के अनुसार , घर की पूर्व उत्तर दिशा में श्रमिक वृक्ष लगाना शुभ माना जाता है । इस दिशा को वास्तु अनुकूल माना जाता है । वास्तु के अनुसार , शमी के पौधे की पूजा करने से शनि दोष का प्रभाव कम होता है , यह नकारात्मकता को भी काफी हद तक दूर करता है ।