साथियों , आज का मौसम का अपडेट मैं आप सभी के बीच में आया हूँ । 7 बजे तक बारिश हुई । 8 बजे के बाद घना कोहरा देखा गया । दस से ग्यारह बजे तक बारह बजे तक घना कोहरा बहुत तेजी से फैल गया जिसके बाद मौसम में धीरे - धीरे बादल छा गए । बारह बजे के बाद सूरज सामान्य रूप से निकला , जिससे शाम को मौसम में थोड़ा बदलाव आया ।