उत्तर प्रदेश राज्य के आंबेडकर नगर जिला से आशीष श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की भारत सरकार को भारत रत्न देने के अलावा किसानों को उनका अधिकार भी देना चाहिए था।आखिरकार उनकी मांग भी बहुत कम है क्योंकि, किसानों की इस मांग का आधार एम . एस . स्वामीनाथन समिति की सिफारिशें भी हैं , जो उन्होंने लगभग चार दशक पहले की थीं और इसलिए उन्हें अपनी फसलों का बेहतर मूल्य मिलना चाहिए । भारत रत्न भी दिया जा रहा है , इसलिए हमारी राय में स्वामीनाथन को भारत रत्न देने के साथ - साथ अगर किसानों की अपनी वर्तमान दरों की छोटी सी मांग है , यानी किसान जो भी मांग कर रहे हैं । अगर मांग स्वीकार कर ली जाती तो एक तरह से स्वामीनाथन के सम्मान के लिए बेहतर होता क्योंकि स्वामीनाथन जमीनी स्तर के नेता थे और अगर भारत सरकार उन्हें रत्न देती तो वे लगभग किसान से जुड़े रहते ।