"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू गेहूं के फसल बुवाई करने का सही समय और किस्मों की जानकारी दे रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा फूलगोभी और पत्ता गोभी में लगने वाले माहू कीट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .
माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में बचपन मनाओ सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें।
दोस्तों,14 नवंबर, 1889 को जन्मे देश के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के चहेते चाचा नेहरू के नाम से प्रचलित पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर देश भर में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इस दिन न सिर्फ पंडित नेहरू को सच्चे मन से श्रद्धांजली अर्पित की जाती है, बल्कि बच्चों को उनके शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधित अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया जाता है।आइये हम भी आज उन्हें याद करें और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प करें। मोबाइल वाणी परिवार के तरफ से बाल-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू आलू की खेती के लिए खाद और सिचाई से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.
मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां ,तो चलिए आज की कड़ी में सुनते हैं कि अगर घर में शराब या किसी तरह के नशे की वजह से लड़ाई झगड़े होते हैं तो आप क्या कर सकते हैं? साथ ही बताएं कि क्या आपके जीवन में कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है ? आपके हिसाब से इस तरह की परिस्थिति में अपने आपको तनाव मुक्त रखने के लिए क्या करना चाहिए ? और घर में नशे के कारन झगड़ों से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है और उन्हें इस तरह की परिस्थिति से दूर रखने के लिए माता-पिता को क्या करना चाहिए ?साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मसूर फसल की बुवाई से सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .
“प्रकृति के महत्व को अब जाने ये संसार छठ पूजा के पावन पर्व पर हो सभी का उद्धार…” “जग के कोने-कोने में ज्ञान का प्रकाश हो इस छठ पूजा हर कहीं सुख-शांति का निवास हो…” साथियों.... चार दिनों तक चलने वाली छठ महापर्व हिंदू समुदाय का एक मुख्य त्योहार है, जो मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में मनाया जाता है। छठ पूजा का पर्व सूर्य देव को धन्यवाद देने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। साथियों आप सभी श्रोतागणों को मोबाइल वाणी परिवार की और से छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.....
सिवान जिला के आन्दर प्रखण्ड के ग्राम खेढ़ाय हाता टोला में 7,45,600 सात लाख पैंतीस हजार छ: सौ रुपए की लागत से बना छठ घाट का उदघाटन किया गया. छठ घाट का जिला पार्षद श्रीमती मंजू देवी ने फिता काट कर छठ घाट का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है घाट बनने से अब लोगो को सुविधा होगी।वही माले नेता पुर्व जिलापार्षद योगेन्द्र यादव ने कहा कि क्षेत्र संख्या -10 के सर्वांगीण विकास हमलोगों का लक्ष्य है. मौके पर पुर्व मुखिया उधव यादव , कमलेश गोंड , गंगासागर राम,चूमन ठाकुर, बिरेस राम, अक्षयलाल यादव,सुनिल पासवान, राम नगीना यादव, प्रहलाद यादव, धरि लाल यादव, सुनील यादव, नथुनिया यादव, रामाशंकर राम, शिव प्रसाद राम, चंदा देवी, कौलेशिया देवी, तेतरी देवी,देवनाथ पटेल, सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए.
आंदर प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत असांव के पुराना पोखरा पर भव्य तरीके से छठ के पुजा के अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख राधा देवी के सौजन्य से सोमवार को नया छठ घाट का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम मे सैकडो लोग सामील थे. प्रमुख प्रतीनीधी - पवन कुमार यादव ने बताया कि 8,20000 की लागत से छठ प घाट का निर्माण कराया गया है. छठ घाट के निर्माण से असांव पंचायत के छठ व्रतियो को सूर्य को अर्घ देने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि असांव पुराना पोखरा पर पूरब साइड में छठ घाट का निर्माण कराया गया है. यहा हजारों की संख्या में छठ पूजा करने पहुंचते हैं ऐसे में पूरब दिशा में छठ घाट नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मौके पर उप सरपंच बैजनाथ यादव, वार्ड सदस्य बशिष्ट यादव, बबन यादव, धनंजय यादव, प्रभु यादव, बलीराम यादव, रामअशीष यादव सहीत सैकडो की संख्या में लोग उपस्थीत रहे. वही बता दे कि छठ घाट बनने से छठ व्रती बहुत ही खुश हो इस मौके पर लोगों में खुभ देखने को मिला एवं सभी लोग अपने प्रमुख की प्रसंशा थीम है