Transcript Unavailable.
बिहार के सीवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा में आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने के लिए सरकार ने मोबाइल एप्स लंच कर दिया है। जिससे आयुष्मान योजना के पात्र लाभुकों का जल्द से जल्द कार्ड बन सके। इसी कड़ी में प्रखंड सभागर में बीडीओ ने सभी कर्मियों के साथ बैठक कर मोबाइल एप्स से आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों के अलावा पंचायतों में सभी सेविका, आपूर्ति विभाग, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, सभी डाटा इंट्री आपरेटर आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप्स से बनायेगे। सभी कर्मियों को इसके लिए विधिवत प्रशिक्षण दिया गया है।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: जिला मुख्यालय स्थित अंबेदकर भवन संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल, स्वच्छ एवं कदाचार रहित संचालन के लिए व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के अधीन गठित विभिन्न दलों, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा दल, उड़नदस्ता दल, स्ट्रैटिक सर्विलांस टीम, वीडियों अवलोकन टीम तथा वीडियो सर्विलांस टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए।
सिवान जिला की रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पड़ा रस्तापी बीएससी पास शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी बप trt1 और तृत 2 की सूची सभी से मांगी गई है हालांकि कई शिक्षकों में ट्रेनिंग प्राप्त कर ली है
Transcript Unavailable.
सिवान जिले के दारौंदा प्रखंड के हड़सर धनौती स्थित दक्ष स्कूल आफ नर्सिंग एंड हॉस्पिटल में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेबी स्मार्ट प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह ने सेबी, प्रतिभूति बाजार, प्रायमरी मार्केट, सेकेंडरी मार्केट, ट्रेडिंग, डिमैट अकाउंट, निवेश के तरीका, सुरक्षित निवेश, शेयरधारक के अधिकार, निवेशक शिकायत प्रक्रिया, म्युचुअल फंड, एसआईपी आदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य अमित चतुर्वेदी ने बताया कि दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय- समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। आज के प्रशिक्षण में बच्चों को निवेश के प्रति जागरूक किया गया। जिससे बच्चे सुरक्षित, जागरूक निवेशक बनकर राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान कर सकें।
बिहार के सिवान जिले के जीरादेई की रिपोर्ट: प्रखण्ड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय में प्रशिक्षुक बीएड छात्रों की विदाई समारोह आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने शिक्षण कार्य के प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षित व सभ्य समाज के निर्माता होते है। उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन शिक्षा से ही सम्भव है। इसलिये ईमानदारी व लग्न के साथ छात्रों के नैतिक आचरण के साथ ज्ञान अर्जित कराने में अपनी ऊर्जा को लगाये। भूगर्भशास्त्री डा. अमरजीत ने कहा कि शिक्षक का पेशा तप व त्याग का है। इसलिये आजीवन अपने मर्यादा में रहकर अपनी अर्जित ज्ञान से समाज को आलोकित करें।
सिवान: महिला एवं बाल विकास निगम पटना द्वारा संचालित 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने मैरवा स्थित राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र में हैण्डबॉल एवं फूटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को खेल कीट एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। इस दौरान डीएम ने उनकी उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की।
बिहार के सिवान जिले के सदर से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिले की सादिया परवीन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वह जिले की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनीं हैं। सादिया ने संयुक्त अरब अमीरात से पायलट ट्रेनिंग ली है। सादिया ने बताया कि उनका बचपन से ही एक सपना था कि वो प्लेन उड़ाएं। उन्होंने बताया कि उनके पिता एक किसान हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है। बता दें कि सादिया सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मियाचाड़ी की रहने वाली सादिया कोलकाता से पढ़ाई पूरी करने के बाद UAE में दो साल तक पायलट ट्रेनिंग ली। अब वह एक लाइसेंस प्राप्त पायलट हैं। और फिलहाल डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ा रही है।
Transcript Unavailable.