बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच अगामी 18 फरवरी को खेला जाएगा। यह फाइनल मुकाबला संतोष इलेवन हसनपुरा बनाम खानपुर खैराटी हुसैनगंज टीम के बीच खेला जाएगा। इसके आयोजनकर्ता राजद के पंचायतीराज प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार की नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वही इसके मुख्य अतिथि हिना सहाब व मुन्ना शाही होंगे। मैच के सहयोगी में बीरेंद्र यादव, सद्दाम, शाहबाज खान, चंदन यादव, दीपू यादव सहित अन्य है।

हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टर मैच गुरुवार को खेला गया। यह मैच सीवान बनाम पंजवार टीम के बीच खेला गया। जहां सीवान की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजवार की टीम ने निर्धारित 16 ओवरो की मैच में 121 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी सीवान की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया। वही इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सीवान टीम के खिलाड़ी विशाल को प्रिया फिजियोथेरेपी हसनपुरा के तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के एम्पायर मिस्टर व सोनू कुमार तथा कमेंट्री उपेंद्र पांडेय व वशिष्ठ यादव के अलावे आयोजनकर्ता मनोज यादव, सहयोगी में बीरेंद्र यादव, सद्दाम, शाहबाज खान, चंदन यादव, दीपू यादव सहित अन्य के अलावे सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

बिहार के सिवान जिला से सिसवन की रिपोर्ट:: प्रखंड के ट्रेनवा माधोपुर स्थित गुरूकुल शिक्षा निकेतन विधालय के प्रांगण में आयोजित गुरूकुल ओलंपियाड मे छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।गुरूकुल ओलंपियाड द्वारा 5 फरवरी को परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। ओलंपियाड द्वारा घोषित परिणाम में विधालय के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।लिखित परीक्षा के बाद दो ग्रुप बनाकर मौखिक परीक्षा लिया गया। जिसमें ग्रुप ए से प्रथम स्थान अश्विका सिंह, दुसरे पर परी खातुन एवं तीसरे स्थान पर सादीया जफर रहे।वहीं दुसरे ग्रुप से प्रथम स्थान राजनंदनी ,दुसरे स्थान पर अश्विनी कुमार एवं तीसरे स्थान पर अनमोल कुमार सिंह रहे।सभी विजेताओं को गुरूकुल ओलंपियाड की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की परीक्षाओं के आयोजन को शिक्षा के लिए जरुरी प्लेटफार्म बताया। कहा इससे बच्चों में भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है एवं बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र के बागोड़ा में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता हैप्पी यादव द्वारा किया गया हैप्पी यादव द्वारा आज के फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया तो वही इस मैच को देखने को लेकर आसपास काफी संख्या में लोग पहुंचे

बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शनिवार को खेला गया। यह उद्घाटन मैच गोसाईं छपरा बनाम पचरुखी टीम के बीच खेला गया।

हसनपुरा स्थित मखदूम साहेब के मज़ार के समीप एमसीसी शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। यह मुकाबला हसनपुरा बनाम अरंडा के बीच खेला गया। जहां अरंडा की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद हसनपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों के मैच में 68 रनों का लक्ष्य दिया। वही अरंडा की टीम ने विजयी लक्ष्य पीछा करते हुए 9.4 ओवर में मैच जीतकर एमसीसी टूर्नामेंट के चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक खेल मैदान में आयोजित डॉ. मो शहाबुद्दीन साहब मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच का मुकाबला दुर्गापुर स्टील बनाम दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम ने काफी सुंदर खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें दिल्ली ने हाफ टाइम के पहले दुर्गापुर स्टील मे दो गोल दागकर बढ़त बनाई। वही दूसरे हाफ में दुर्गापुर स्टील के टीम ने एक गोल दाग दिया। खेल के समाप्ती के पहले दिल्ली ने तीसरा गोल दागकर 3-1 से मैच को जीतकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। विजेता और उप विजेता कप के साथ एक लाख और 25 हजार का नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि ओसामा शहाब, सह संरक्षक मो मोबिन अधिवक्ता, इरफान खान, डॉ अशरफ अली , मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अजय भास्कर ने संयुक्त रूप से दिया। ओसामा शहाब ने कहा कि खेल युवा के बेहतर जीवन के लिए जरूरी है।

बिहार के सिवान जिले के सदर से रिपोर्ट: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्रशिक्षण कैंप में सिवान की बेटी खुशी कुमारी का भारतीय महिला अंडर-19 टीम में हुआ सिलेक्शन।

हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को खेला गया। यह सेमीफाइनल ग्रुप 'बी' के टीम छपरा बनाम देवघर के बीच खेला गया।

बिहार के सिवान जिले से मैरवा की रिपोर्ट:जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को वितरित किया गया खेल किट। तथा दी गई अन्य जानकारी