सिवान जिला प्रशासन के निर्देश पर वाहन जांच अभियान परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया। इस दौरान डीटीओ और एमवीआई द्वारा अलग अलग जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाइक, कार, बीस चक्का, स्कूली वाहन, हाईवा, बस, ट्रक सहित प्राइवेट गाड़ियों के अलावा मालवाहक वाहन का जांच किया गया। जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा हेलमेट, सीट बेल्ट, पॉल्यूशन फिटनेस, परमिट, लाइसेंस के अलावे व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस सहित अन्य कई तरह की जांच की गई। परिवहन विभाग के एमवीआई राजीव रंजन के बताया की जिला प्रशासन के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दोषी वाहनचालकों से जुर्माना वसूले गए। मौके पर मोबाइल टीम के अलावे पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
नमस्कार श्रोताओं , आप सुन रहे हैं । सीवान जिले के खासमपुरा प्रखंड के तहत एक राजस्व कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के बाद से लोगों ने एक समारोह का आयोजन करके उन्हें विदाई दी है ।
हसनपुरा स्थित मखदूम साहेब के मज़ार के समीप एमसीसी शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। यह मुकाबला हसनपुरा बनाम अरंडा के बीच खेला गया। जहां अरंडा की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद हसनपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों के मैच में 68 रनों का लक्ष्य दिया। वही अरंडा की टीम ने विजयी लक्ष्य पीछा करते हुए 9.4 ओवर में मैच जीतकर एमसीसी टूर्नामेंट के चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा में एक कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर संजीव कुमार सिंह द्वारा सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट पर अपना मंतव्य देते हुए कहा गया कि जो बजट पेश हुआ है उसमें आम जनता के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बजट से आम जनता को काफी उम्मीद थी लेकिन बजट में तो ऐसा कुछ नहीं दिखा जिससे आम जनता को लाभ हो सके।
सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्रीय बजट को एक सर्व-समावेशी और दूरदर्शी करार दिया और कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति देगा। उन्हेंने कहा कि यह आम बजट प्रगतिशील, विकासोन्मुख और लोक कल्याणकारी है। इसमें समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। यह बजट गांव, गरीब, युवाओं और महिलाओं के कल्याण का बजट है। इस जनकल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार।
बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट: दरौली अंचलाधिकारी सह अपर समाहर्ता सिवान अरविंद प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन की अध्यक्षता में क्षेत्र के स्थानीय लोगों के द्वारा अंचलाधिकारी सह अपर समाहर्ता के विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया. विदाई समारोह के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कृष्णपाली गांव निवासी और छपरा समाहरणालय में प्रक्ष्यमान आरडीओ राहुल कुमार सिंह,अंचलाधिकारी आंदर रामेश्वर राम, सिवान कोऑपरेटिव के निर्देशक शकुंतला देवी के पति व करोम पैक्स के प्रबंधक हृदयानंद पांडेय, प्रखंड प्रमुख शान्ती देवी, उप प्रमुख उमेश यादव, प्रखंड कृषि अधिकारी विक्रमा माझी और लाल बाबू यादव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधीत किया. प्रखंड क्षेत्र के कृष्णपाली गांव निवासी और छपरा समाहरणालय में प्रक्ष्यमान आरडीओ राहुल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सीओ अरविन्द प्रसाद सिंह का ढाई साल का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा.दरौली में पद स्थापित यह पहले अंचलाधिकारी हैं जिन्होंने विगत एक माह में अपनी कार्य कुशलता के बल पर लगातार दो बार- पहली जिला उप समाहर्ता भू हदबन्दी पदाधिकारी सिवान का तथा दूसरी बार अपर समाहर्ता सिवान के रूप में पदोन्नति किया. तदनोपरांत आज सेवानिवृत हो रहे हैं.
सिवान जिला के रहने वाले प्रशांत कुमार को यूपी सरकार ने प्रदेश पुलिस का नया मुखिया बना दिया है। 300 से अधिक एनकाउंटर में सहयोगी रहे आईपीएस प्रशांत कुमार सिवान के हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत स्थित हथौजी गांव के वे रहने वाले हैं। प्रशांत कुमार का चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था। उन्होंने बुधवार शाम को कार्यभार संभाल लिया। बताते चले कि सिवान निवासी आईपीएस प्रशांत कुमार को चार बार वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्राप्त हो चुका है। आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद से उनके गांव छाता पंचायत स्थित हथौजी गांव मैं जश्न का माहौल है। उनके घर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। गांव के लोग इस सूचना को पाकर खुशी से झूम उठे।
सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। बता दें कि प्रखंड प्रमुख रहीमा पर लगे अविश्वास प्रस्ताव आज चर्चा होनी थी। लेकिन रहीमा सहित अन्य चार बीडीसी सदस्य फहीम, आलम पप्पू, समीउल्लाह अंसारी, मधुप मिश्र और मकसूद अहमद ही सदन में पहुंच सके। बीडीसी सदस्यों के सदन में नहीं पहुंचने के कारण बिना चर्चा और मतदान के ही अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। इस दौरान सिर्फ प्रमुख समर्थक चार बीडीसी सदस्यों के ही सदन में पहुंचने से प्रमुख रहीमा खातून की कुर्सी बच गई। प्रमुख के खिलाफ बीडीसी सदस्य फहीम आलम, पप्पू की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान करने के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई गई थी। इसके लिए सामाजिक सुरक्षा अंकेक्षण के सहायक निदेशक हिमांशु कुमार पांडेय चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। साथ ही सिर्फ प्रमुख गुट के चार सदस्य ही पहुंचे। यानी 34 बीडीसी सदस्य सदन में उपस्थित नहीं हो सके। ऐसे में निर्वाची पदाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव के पारित नहीं होने की घोषणा करते हुए प्रमुख की कुर्सी बरकरार रखी।
केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतिम बजट का भाजपा नेता बृजेश तिवारी ने प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि इस बजट से आने वाले समय में महिलाओं युवाओं एवं किसानों को काफी फायदा होगा उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों का तबीयत करते हुए बजट की प्रशंसा भी की
