हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।
बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया की रिपोर्ट: बड़हरिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन डीजे संचालको पर एफआईआर दर्ज किया है. एसपी अमितेश कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि डीजे पर अश्लील गाना बजाने के संदर्भ में लाइसेंसधारी संचालकों पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि मुसेहरी के संतोष डी० जे०, त्रिलोकी हाता के आयुष डी०जे० और संजय डी०जे०, इजहीवाडी कुर्मी टोला के विष्णु डी०जे०, इजमाली के शमशेर डी०जे०, राजू कुमार शर्मा और मनोज कुमार डीजे मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान: बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री प्रतापपुर के तत्वाधान में आज बसंत कालीन गन्ना बुवाई को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के सैकड़ो की संख्या में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए प्रतापपुर शुगर फैक्ट्री के गाना महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अकाल आंख से गाने की बुवाई पीरियड के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रफल में करें। जिससे ऑस्टिन कम बीज में बुवाई करके अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने किसानों को नगदी फसल की खेती करने पर बल देते हुए कहा कि गन्ने की खेती सबसे सुलभ और सस्ती है। इसे करके किसान समृद्ध हो सकते हैं।
बिहार के सिवान जिले के मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा नगर के रामजानकी मंदिर में श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ व श्रीमद भावगत कथा को लेकर सैकड़ो की संख्या में वाराणसी के आचार्य के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला निकली गयी। इस कलश यात्रा में 2000 कुवारी कन्याओं व महिलाओ ने भाग लिया था। कलश यात्रा को लेकर रामजानकी मंदिर से लेकर हरिराम ब्रह्म मंदिर तक पुलिस बल की तैनाती किया गया था। कलश यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गुंजमय हो उठा। यात्रा जिस रास्ते से निकल रही थी। वहां का वातावरण भक्तिमय हो जा रहा था। यह कलश यात्रा रामजानकी मंदिर से होते हुए, माझौली चौक, मेन रोड, गुठनी मोड़, होते हुए मैरवा धाम के हरिराम मंदिर स्तिथ घाट पर पहुंची। वहां से भक्तों ने जलभर कर यज्ञ स्थल के लिए रवाना हो गये। यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित हुआ। इस दौरान स्वामी अभयानंद जी महराज ने बताया की श्रीमद् भागवत पुराण को भगवान कृष्ण का साहित्यिक अवतार माना जाता है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है। श्रीमद् भागवत कथा स्वयं की प्रकृति और परम वास्तविकता के बारे में सिखाती है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया की 18 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक भागवत कथा का आयोजन होगा। और 24 फरवरी को पूर्णवती होगा।
दरौदा प्रखंड क्षेत्र के हरिहाष रंडागंज में 24 कुंडलिया गायत्री महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस भाव कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु महिला एवं पुरुष पहुंचे को कोई 24 कुंडलिया गायत्री महायज्ञ को लेकर विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ का आरंभ किया गया
नमस्कार दोस्तों , आप सुन रहे हैं । शी बान गड़ी आंद्र ब्लॉक क्षेत्र में दो पुलिस स्टेशन आंद्र और आसाह पुलिस स्टेशन परिसर में सी . वी . लागू करके चार दिनों में कुल एक सौ चौंसठ सदस्यों का भूत सत्यापन किया गया है । मितिश कुमार के निर्देश पर आंडा और अटार पुलिस थानों के परिसर में चार दिनों तक डेरा डाल कर हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया है । जबकि इसका भौतिक सत्यापन किया गया है , असर पुलिस थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न गांवों से छत्तीस लाइसेंस प्राप्त हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया है ।
नमस्कार दोस्तों , असम के शिवानवारी असमपुरा प्रखंड क्षेत्र के तीन सौ छप्पन किसानों से उन्नीस सौ अड़तालीस प्वाइंट पचास एम . पी . धान की खरीद की गई है । यह बताया गया कि हसनतपुरा प्रखंड क्षेत्र के कुल 944 किसानों ने वर्ष 2000 - 23 - 24 के तहत 3000 एम . सी . धान की खरीद के लक्ष्य के साथ धान खरीद के लिए पंजीकरण कराया था । जहां धान की खरीद ट्वेल्व पैक और एक व्यापार मंडल द्वारा की गई , वहीं उन्होंने बताया कि अब तक एस . एस . सी . को एक सौ पैंतालीस एम . पी . सी . एम . आर . की आपूर्ति की जा चुकी है ।
दरौदा प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी पूजा बीतने के बाद मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम आज भी जारी रहा प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर आगे मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम किया गया जहां मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक किया गया
सिवान जिले के दारौंदा प्रखंड के हड़सर धनौती स्थित दक्ष स्कूल आफ नर्सिंग एंड हॉस्पिटल में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेबी स्मार्ट प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह ने सेबी, प्रतिभूति बाजार, प्रायमरी मार्केट, सेकेंडरी मार्केट, ट्रेडिंग, डिमैट अकाउंट, निवेश के तरीका, सुरक्षित निवेश, शेयरधारक के अधिकार, निवेशक शिकायत प्रक्रिया, म्युचुअल फंड, एसआईपी आदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य अमित चतुर्वेदी ने बताया कि दक्ष बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय- समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। आज के प्रशिक्षण में बच्चों को निवेश के प्रति जागरूक किया गया। जिससे बच्चे सुरक्षित, जागरूक निवेशक बनकर राष्ट्र के आर्थिक विकास में योगदान कर सकें।
Transcript Unavailable.
