सिवान जिला में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आए दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे ही एक मामला दरौली थाना क्षेत्र के बल्हूं पंचायत के गौरी गांव का है जहां परिवार के सदस्य कुंभ नहाने प्रयागराज गए थे और चोरों ने घर मैं घुसकर सोने के आभूषण बर्तन और नगद की चोरी कर ली। चोरी की घटना को लेकर पीड़ित दरौली थाना के गौरी निवासी बिगन सिंह के पुत्र रमेश सिंह के घर पर बीते रात्रि चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने के आभूषण बर्तन और नगद रुपए लेकर फरार हो गए। जिस समय यह चोरी की घटना हुई उसे समय घर के सदस्य कुंभ नहाने प्रयागराज गए हुए थे केवल घर में दो से तीन की संख्या में महिलाएं थी जिनके कमरे का दरवाजा चोरों ने बाहर से बंद कर जमकर लूटपाट की। इस संबंध में पीड़ित ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर चोरों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी के लिए गुहार लगाया है। वहीं समाजसेवी नवीन कुमार सिंह ने क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने का मांग किया है।