बिहार राज्य के सिवान जिला से अंबे कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिवान जिला के जीरादेई प्रखंड गड़ार पंचायत के ग्राम गड़ार में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण कई दिनों से काफी परेशान थे वही इसको लेकर शुक्रवार(20/09/2024) को मोबाइल वाणी संवाददाता अंबे कुमारी के द्वारा मोबाइल वाणी पर इस खबर को विशेष रूप से प्रसारित किया गया .जिसके बाद शनिवार को जिला के वरिय अधिकारी जिला कंडक्टर के साथ 6 बिजली कर्मी पहुंचे और जर्जर तार को जांच किया और बदलने का आश्वसन दिया. वही जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा जी ने बिजली के अधिकारियों से बात करके गड़ार की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा. जीरादेई जेई ने भी कहा हर हाल में सोमवार तक तार को बदल दिया जाएगा और जरूरत पड़ा तो ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा. गड़ार में बिजली की समस्या का समाधान के लिए लगातार दो दिन से ग्राम गड़ार में भाकपा माले नेता मनोज बैठा कैम्प किए हुए हैं. इनके लगातार प्रयास से अब जल्द समस्या का समाधान होगा.मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के मुखिया रामेश्वर सिंह बैतुल्लाह अंसारी अलियास अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे.