सिवान: जीरादेई प्रखंड के गड़ार पंचायत के ग्राम गड़ार में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली विभाग पर लगाए मनमानी का आरोप. बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. लोगों ने सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे भाकपा-माले नेता मनोज बैठा और ग्रामीण इलियास अंसारी राकेश शर्मा दुर्गा प्रसाद , ग्रामीणों ने कहा कि जीरादेई जेई फोन नहीं उठाते हैं और यहां दो-दो दिन पर तार टूटता है और गांव के लोग पैसा चंदा वसूली कर बिजली का तार जुड़वाते हैं. और बिजली का तार नीचे लटका हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है.