मैरवा में जीविका कैडर और लेखपाल दीदियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर कार्य को बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन तक जाने का फैसला लिया है। सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदियों ने प्रखंड परिसर में एकजुट होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हाय हाय का नारा लगाया। जीविका दीदियों ने सीवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी के पति रमेश सिंह कुशवाहा को फोन कर सूचना देने के बाद नही आने पर नाराजगी जाहिर किया है। सूचना पर पहुंचे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा और ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता ने दीदियों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि जीविका दीदियों ने सांसद और विधायक को जीरो से हीरो बनाने का कार्य करती है। लेकिन इनकी हक की मांगों को सुनने वाला कोई नही है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि दीदियों के द्वारा दिये गये मांग पत्र को विधानसभा में रखेंगे। इसके साथ ही कहा की जीविका के बीपीएम के द्वारा मोबाइक चेक किया जाता है। इस हरकत को हम बर्दाश्त नही करेंगे। सभी नागरिक को यह अधिकार है कि अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन कर सकता है। वही जीविका परियोजना पर जीविका दीदियों ने नारेबाजी करते हुए पहुंची। इस दौरान ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता को देख कर जीविका के बीपीएम भड़क गये। जिसपर सोहिला गुप्ता ने कहा कि दीदियों की मांग जायज है। इनकी मांगो को हर हाल में पूरा करना होगा। 6 सूत्री मांगों में सभी कैडर का मानदेय 25 हजार किया जाये, जीविका दीदियों को पहचान पत्र और मेडिकल बीमा किया जाये। सभी को लैपटॉप और टैबलेट दिया जाये, मीटिंग में बुलाने के दैरान टिये और डीये दिया जाये सहित अन्य मांग शमील है।