रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर सब्जी मंडी में जाम होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है वही जाम के चलते कभी भी सड़क दूरघटना से इंकार नहीं की जा सकती । सूत्रों का कहना है कि विगत दिनों में राजपुर हाई स्कूल के जमीन पर मंडी लगाई जाती थी । जिससे किसी प्रकार की सड़क दूरघटना की सम्भावना नहीं थी । किसी विवाद के कारण प्रशासन ने उक्त मंडी को हटा दिया । यह मंडी दबंगो के द्वारा पम्प के सामने सब्जी विक्री जारी कर दी गई । सूत्रों को माने तो सड़क के दोनों किनारे मंडी प्रातः से लेकर दिन 9 बजे तक सड़क पार करने के दौरान राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है । इस सड़क से छोटी बड़ी वाहन की आवागमन लगभग सैकड़ों सवारी गुजरती है । जबकि सरकारी अधिनियम के तहत किसी लोगों को अधिकृत नहीं की गई है । इससे प्रतीत होता है कि जबरन मंडी लगाई जा रही है । इस मंडी की जिम्मेदारी किसी युवक को नहीं । लोगों के शिकायत पर पूर्व दिनों में स्थानीय प्रशासन ने मंडी को हटाया था । लेकिन वर्तमान दिनों में पुनः विगत दिनों की स्थित बरकरार दिख रहीं हैं । सूत्रों का आरोप है कि मौखिक शिकायत के बाद भी प्रशासन सुस्त और अतिक्रमणकारी व्यवसायी मस्त है ।