बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रामनवमी सेवा समिति, बजरंग दल, आयुष्मान सेवा संघ व हिन्दू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं नवाह परायण श्रीराम कथा में अयोध्या से पधारी मानस कोकिला अर्चना मणि पराशर ने अपने मुखारबिंद से उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीराम अवतार की व्याख्या करते हुए कथा का शुभारंभ की। इस दौरान कथा सुनने के लिए नगर व प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु उपस्थित थे। जहां कथावाचक श्री पराशर ने कहा कि प्रभु श्रीराम कथा ज्ञान का सरोवर है, जिसमें डूब कर ही जीव का कल्याण होता है। पृथ्वी पर बढ़ती अधर्म के सत्ता पर विजय प्राप्त कर धर्म की स्थापना को श्रीराम ने अवतार धारण कर अपने दिव्य लीलाओं से जीव के रूप में जन्म लेने वाले सभी प्राणियों को बहुत ही कल्याणकारी संदेश दिया।