सिवान जिला के मैरवा के इंग्लिश पंचायत के खैरा गांव में आग लग जाने से एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। पीड़ित खैरा के गायत्री मोड़ निवासी उमेश साह हैं। अगलगी की इस घटना में झोपड़ी में रखा कपडा, बिछावन, बक्सा, पेटी, चौकी राशन कागज पत्तर एवं 20 हजार रुपए नजद जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले के संबंध में पीड़ित ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे अचानक झोपड़ी से आग निकलने लगी। घर वाले कुछ समझ पाते तबतक आग ने पूरा झोपड़ी पकड़ लिया। लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।