सिवान जिले के पचरूखी प्रखंड परिसर मे गुरुवार को सेक्टर पदाधिकारीयों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिसमे सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करने टोला में जाकर लोगों को एकत्रित कर उनसे मतदान को लेकर सहजता से बात करे। आपने कभी वोट किया या वोट नहीं किया। लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है कि नहीं। इससे लाभ या नुकसान वोट करने से कोई रोकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी वैभव शुक्लने कहा की जहां ज्यादा मतदाता हो वहां शिविर लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सबसे पहले कराया जाएगा। अंत में शपथ दिलवाइये कि हम सब लोग वोट जरूर करेंगे। साथ ही शत-प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया जाएगा वहां के सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस डीलर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए अपने बी.एल.ओ, सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, पी.आर.एस. टोला सेवक, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय सभी सरकारी कर्मी का व्हाट्सएप ग्रुप बना दें। और प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई ना कोई कार्यक्रम करावें। उन्होंने कहा कि पचरूखी ब्लॉक के लिए इस बार मतदान प्रतिशत का टारगेट 85 प्रतिशत रखा गया है। यहां 57% लोग मतदान करते हैं, 15% लोग अन्यत्र रहते हैं यानी जो 25 प्रतिशत लोग मतदान नहीं कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। मौके पर अभियंता उमाशंकर सिंह, जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरिक्षक अखिलेश कुमार, सराय थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, पचरूखी पुअनी चसंन्द्रालोक कुमार, मनरेगा पिओ, कृषि पदाधिकारी सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।