रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया गांव की दयाछपरा यादव टोला में बुधवार को दो पहर में गेहूँ की खड़िया फसल के आग लगने से करीब दो एकड़ की फसल जल कर राख हो गई है। जिससे पीड़ित पाँच किसानों की चेहरा पर मायूसी छा गई है। आग पर काबू ग्रामीणों एंव अग्निशमन के सहयोग से पाई गई वही आग स्थल तक जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुची तब तक करीब किसानों की दो एकड़ जल चुका था। अग्निशमन की गाड़ी समय से पहुंच गई। अगर देरी की होती तो सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो जाती। वही ग्रामीणों द्वारा अपनी विवेक से आग पर काबू पाने की बड़ी मसख्त की गई। जबकिबुधवार को दो पहर काफी पछुआ तेज हवा चल रहा था बड़ी साहस से गामीणो द्वारा आग बुझाने प्रयास की गई। इस आग से पीड़ित किसान में ठाकुर यादव, पशुराम यादव, रामायण यादव, सतन यादव, विश्वनाथ यादव की नाम शामिल है। आग की घटना प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि बिजली की चिंगारी से आग लगी हुई है।