हसनपुरा (सीवान) हसनपुरा प्रखंड के उसरी शिव मंदिर परिसर में रामनवमी सेवा समिति, आयुष्मान सेवा संघ तथा हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आगामी 9 अप्रैल से आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इसको ले रामनवमी सेवा समिति तथा श्रद्धालु भक्तो द्वारा पूरे नगर पंचायत समेत आसपास के गांव की गलियों, मुख्य सड़क, संपर्क मार्ग, बाजार, मंदिरों पर केसरिया ध्वज तथा पताखे लगाए जा रहे है एवम तोरण द्वार बनाए जा रहे है। वही शिव मंदिर परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम प्रभु की आदमकद प्रतिमा, यज्ञ मंडप,पूजा पंडाल, संगीतमय श्रीराम कथा के प्रवचन पंडाल, दूर-दराज के गांव से कथा सुनने वाले आने वाले श्रद्धालु भक्तो के विश्रामालय समेत सभी प्रकार की तैयारी तथा कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने में कारीगर समेत रामनवमी सेवा समिति के सदस्य तथा प्रबुद्ध जन तन-मन-धन से लगे हुए है। श्रीराम जन्मोत्सव समारोह के कार्यक्रम के संबंध में समिति के संरक्षक पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने बताया कि 9 अप्रैल को सुबह 07 बजे से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमे हसनपुरा नगर पंचायत समेत आसपास के दर्जनों गांवों की माता, बहने समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। मंगल कलश यात्रा के पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचने तथा कलश पूजन के उपरांत नव ग्रह आदि देवताओं के आह्वाहन के साथ नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ प्रारंभ होगा। इस दौरान प्रतिदिन संध्या धर्म नगरी अयोध्या की प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचिका मानस कोकिला अर्चना मणि पराशर द्वारा श्रद्धालु भक्तो को संगीतमय श्रीराम कथा का रसपान कराया जायेगा। वही 17 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।