सिवान जिला के आंदर नगर पंचायत के चेयरमैन चंद्रावती देवी के दरवाजे से ट्रैक्टर व ट्रॉली को बीती रात चोरों ने चोरी कर लिया. वही इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वही इसको लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू कुशवाहा ने कहा की साजिश के तहत हमारे दरवाजे से खड़ी ट्रैक्टर ट्राली की चोरी कर ली गई है. वही दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद है. वही इस मामले में पीड़ित पिपरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने आंदर थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर व ट्रॉली बरामदगी का गुहार लगाया है. दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरा ट्रैक्टर व ट्रॉली नगर पंचायत आंदर में कचरा उठाव के कार्य में लगा था.आए दिन ट्रैक्टर व ट्रॉली अध्यक्ष के दरवाजे पर ही लगा रहता था लेकिन बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. वही इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.