हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के बसंतनगर में कर्ज के रूप में दिए रुपये की मांग करने को ले मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।बसंत नगर गाँव निवासी हसीना खातून द्वारा प्रथमिकी दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि पियाउर के खुर्शेद साई, जावेद साई व शौकत साई ने कर्ज के तौर पर 3 लाख रुपये लिए है। जब मैं उक्त तीनों नामजदों से अपना रुपये मांगती हूं, तो गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देते है। तभी उक्त तिथि को सुबह में अपना रुपये मांगने गई तो सभी ने मेरे ऊपर 8 लाख रुपये कर्ज बताकर मारपीट करने लगे। इतना ही नही उक्त तीनों ने मेरा इज्जत भी लूटने की कोशिश की। मैं किसी तरह वहां से अपना जान बचाकर भागी। लेकिन उक्त नामजदों ने जान से मार देने की धमकी दी। मालूम नही मेरे परिवार के साथ कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।