सिवान जिला मुख्यालय के अंबेदकर भवन संवाद कक्ष में होली को लेकर विधि व्यवस्था सधारण करने को लेकर डीएम के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्ति प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई जिसमें होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखना का निर्देश अपर सम्हर्ता के द्वारा दिया गया। इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को होली में हुड़दंग करने वाले पर नजर रखने तथा लोकसभा चुनाव में व्यवधान डालने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।