लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार दिवस पर मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन समेत कई सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वहीं जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में बिहार दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को सुबह- सुबह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई थी। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि रैली के दौरान ऐसा कोई नारा, बैनर इत्यादि का प्रयोग नहीं करेंगे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।