सिवान पुलिस ने हत्याकांड और एसटी- एससी एक्ट के मामले में फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चस्पा किया है। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी वीर बहादुर सिंह का पूत्र संटू सिंह पर हत्याकांड और एसटी- एससी एक्ट के तहत थाना में कांड दर्ज है। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी नही होने पर पुलिस ने अभियान चलाते हुए फरार अभियुक्त के घर इस्तेहार चस्पा किया तथा आत्मसमर्पण करने का समय दिया। जिसके बाद आत्मसमर्पण नही करने पर अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।